

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने चार विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर ली। इस मैच में भारत के हीरो कार्तिक रहे, जिन्होंने 8 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद दिग्गजों ने भी उनकी तारीफ की। जानिए कार्तिक की पारी को लेकर किसने क्या कहा..
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को निदहास ट्रॉफी का रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। साँसें रोक देने वाले इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को चार विकेट से हरा दिया। भारत के लिए इस मैच के हीरो दिनेश कार्तिक रहे। उन्होंने इस मैच में मात्र 8 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। इस मैच में कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का मार कर भारत को यादगार जीत दिलाई।
कार्तिक को इस मैच में शानदार और अविस्मरणीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी मिला। कार्तिक ने शानदार खेल दिखाकर बांग्लादेश के जबड़े की जीत को छीन भारत के बिजय दिलायी।
भारत के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़,सचिन तेंदुलकर, संजय मांजेकर, आकाश चोपड़ा, लक्ष्मण, युवराज सिंह, धवन, रैना , विराट कोहली ने उनको ट्वीटर पर उनकी तारीफ की।
जानिए किसने कहा
Dinesh Kartik, aka Javed Miandad #NidhasTrophy #IndvBan
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) March 18, 2018
Easily the best hand Dinesh Karthik has played in his career. Been saying it for a while, this is the best he has been batting in his career
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 18, 2018
Brilliant performance from @DineshKarthik !! What an innings. Congratulations for the memorable win! #unsunghero #IndvBan #NidahasTrophy2018
— Rahul Dravid
Amazing victory by #TeamIndia. Superb batting by @DineshKarthik. A great knock by @ImRo45 to set the platform.
What a finish to a final!!#NidahasTrophy2018 #INDvsBAN pic.twitter.com/ZYDl6jzVWl
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 18, 2018
No related posts found.