Site icon Hindi Dynamite News

दो साल से नजरबंद अमेरिकी पादरी ब्रूनसन तुर्की से किए गए रिहा

तुर्की की एक कोर्ट ने देश में पिछले दो साल से हिरासत में बंद एक अमेरिकी पादरी को रिहा कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें किसलिए पादरी को किया गया था गिरफ्तार..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दो साल से नजरबंद अमेरिकी पादरी ब्रूनसन तुर्की से किए गए रिहा

अंकारा: तुर्की की एक अदालत ने वर्ष 2016 में आतंकवाद से संबंधित एक मामले में नजरबंद अमेरिका के पादरी एंड्रयू ब्रूनसन को रिहा कर दिया है। ब्रूनसन ने अपनी रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस दिन से लिए हमरा परिवार प्रार्थना कर रहा था। मैं अमेरिका में अपने घर जाने के लिए खुश हूं। मेरे पूरे परिवार की ओर से दृढ़ समर्थन के लिए राष्ट्रपति, प्रशासन और कांग्रेस को शुक्रिया।”

यह भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की बड़ी चेतावनी..सुधार के लिये बचा है बहुत कम समय 

 

यह भी पढ़ें: OMG..उड़ान भरते ही एयरपोर्ट की दीवार से टकराया विमान, जानिये कैसे बचे यात्री 

उल्लेखनीय है कि तुर्की के प्रशासन ने ब्रूनसन पर गैर कानूनी कुर्दिस्तान वर्कर पार्टी (पीकेके) और वर्ष 2016 में तुर्की में सत्ता परिवर्तन की असफल कोशिश करने वाले गुलेनिस्ट आंदोलन से संबंधिक होने का आरोप लगा था। उन्हें जासूसी के मामले में भी 35 वर्ष कारावास की सजा भुगतनी पड़ी थी लेकिन जुलाई 2018 में स्वास्थ्य कारणों से उन्हें जेल से रिहा करके मुकदमा चलने तक घर में नजरबंद कर दिया गया था।
 

Exit mobile version