Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप का चौथा झटका, अब तक 4.3 हजार लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

तुर्की में सोमवार को आये विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4.3 हजार हो गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर  4.3 हजार  हुयी
भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4.3 हजार हुयी


अंकारा: तुर्की में पिछले 24 घंटे में भूंकप का चौथा झटका महसूस किया गया। इससे सोमवार को भी वहां विनाशकारी भूकंप आया था। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक तुर्की और सीरिया में मृतकों की संख्या बढकर 4300 हो गई है। सैकड़ों लोग घायल है। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है।

यह भी पढ़ें | Turke Earthquake:तुर्की और सीरिया में भूकंप में मृतकों की संख्‍या 17 हजार के पार, तुर्की में ये 100 सालों की सबसे बड़ी आपदा

अनादोलू एजेंसी ने मंगलवार को आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप में कम से कम 15,834 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Turkey Earthquake: तुर्की भूकंप में मरने वालों की संख्या पहुंची 24 हजार के पार, हर मिनट बढ़ रही मृतकों की तादाद

तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहारनमारस में स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और कहारनमारस प्रांत में स्थानीय समय दोपहर 1:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप फिर आया था। (वार्ता)










संबंधित समाचार