वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रखी गई श्री वेंकटेश्वर मंदिर की आधारशिला, जानिये नये मंदिर की खासियत

डीएन ब्यूरो

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने वैदिक मंत्रोच्चारण और अनुष्ठानों के बीच तेलंगाना के करीमनगर में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीटीडी अध्यक्ष ने तेलंगाना के करीमनगर में नये मंदिर की आधारशिला रखी
टीटीडी अध्यक्ष ने तेलंगाना के करीमनगर में नये मंदिर की आधारशिला रखी


तिरुपति:  तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने वैदिक मंत्रोच्चारण और अनुष्ठानों के बीच तेलंगाना के करीमनगर में श्री वेंकटेश्वर मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी।

टीटीडी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा प्रदान की गई 10 एकड़ जमीन पर 20 करोड़ रुपये की लागत से नये मंदिर का निर्माण कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीटीडी द्वारा आज साझा की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘परिसर में श्री पद्मावती, श्री अंदलम्मा के लिए उप-मंदिर, परिसर की दीवार, पार्किंग आदि शामिल हैं। मंदिर का निर्माण दो साल में पूरा किया जाना है और सभी सेवाएं तिरुमाला में श्रीवारी मंदिर की तरह होंगी।’’

आधारशिला रखते समय सुब्बा रेड्डी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने टीटीडी को देशभर में मंदिर बनाने का निर्देश दिया है।










संबंधित समाचार