Nosebleeds in Children: बच्चों के नाक से रक्तस्राव रोकने के लिए आजमाएं ये आसान व घरेलू उपाय

अधिक गर्मी पड़ने के कारण कई बार बच्चों के नाक से खून आने लगता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये में बच्चों के नाक से खून को रोकने के घरेलू तरीके

Updated : 30 August 2022, 6:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अधिक गर्मी पड़ने के कारण कई बार बच्चों के नाक से खून आने लगता है। बच्चों के नाक से खून निकलता देख हर अभिभावक काफी घबरा जाता है और उसे चिन्ता होने लगती है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान व घरेलू टिप्स बताएंगे, जिससे आप बच्चों के नाक से खून को आसानी से रोक सकते है।

नाक से रक्तस्राव कारण
नाक से अचानक रक्त निकलने लगना नासा रक्तस्राव (nosebleed) या 'नकसीर फूटना' कहलाता है। बच्चों का अधिक गर्मी में रहना, ज्यादा तेज मिर्च मसालों का सेवन करना या खेलते समय नाक पर चोट लगना, नाक में अंगुली डालना और जुकाम बिगड़ जाने से  भी नकसीर की समस्या उत्पन होती है। 

नाक से रक्तस्राव रोकने के उपाय
1 सबसे पहले बच्चे को एक स्थान पर बैठा दें। 
२ फिर सामने की ओर थोड़ा झुकें ताकि खून गले में न जाए।
3 नाक पर ठंडा और गीला कपड़ा रखें, ताकि रक्त नालिकाओं में संकुचन हो और खून निकलना बंद हो जाए। हो सके तो बर्फ के कुछ टुकड़े बच्चे के सिर पर रखें। 
4 यदि केवल एक नथुने से ही खून निकल रहा हो तो नथुने के ऊपरी भाग को दबाकर रखें।
5 फिर भी यदि खून निकलना बंद नहीं हो रहा हो तो और 10 मिनट तक दबाकर रखें।
6 यदि चोट की वजह से खून बह रहा हो तो अधिक जोर से न दबाएं।
7 यदि खून निकलना बंद ही न हो रहा हो या बार-बार खून निकल रहा हो तो डॉक्टर को दिखाएं।
8 कॉटन बॉल को पानी में डुबाकर प्रभावित नाक वाले हिस्से पर 1-2 मिनट के लिए रखें।
9 बर्फ से नाक की सिकाई करें।
10 प्याज का टुकड़ा भी नकसीर होने पर आपको तुरंत आराम देता। 
11 तुलसी की कुछ बूदें डालने से नाक से खून रोका जा सकता है।

Published : 
  • 30 August 2022, 6:38 PM IST