Donald Trump: खाड़ी क्षेत्र में जवानों की तैनाती के आदेश

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के कथित गंभीर खतरे को देखते हुए और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा को मुस्तैद करने के उद्देश्य से पश्चिमी एशियाई क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के कथित गंभीर खतरे को देखते हुए और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा को मुस्तैद करने के उद्देश्य से पश्चिमी एशियाई क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए है। ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को पत्र लिख कर कहा कि ईरान क्षेत्र में सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने पत्र में सऊदी अरब में तेल संयंत्रों पर हुए हमलों का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें: बोलीविया में जारी विरोध प्रदर्शन, 23 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल 

सऊदी अरब में भेजे जाने वाले अतिरिक्त बलों में रडार और मिसाइल सिस्टम, एक हवाई अभियान विंग और दो लड़ाकू स्क्वॉड्रन शामिल हैं। इस आदेश के बाद इस क्षेत्र में अमेरिकी सशस्त्र बलों की कुल संख्या बढ़कर 3,000 हो जायेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार