Russia: आईएनएफ की समाप्ति के साथ यूरोप में मिसाइलों की तैनाती खतरनाक
अमेरिका में रूस के राजदूत एनाटोली एंटोनोव ने कहा है कि ‘मध्य दूर परमाणु शक्ति संधि’ (आईएनएफ) की समाप्ति के साथ यूरोप में की संभावित तैनाती सबसे खतरनाक है और ऐसी स्थिति में रूस को अतिरिक्त कार्रवाई करने की जरूरत होगी।