न्याय विभाग के महानिरीक्षक की जांच रिपोर्ट की ट्रम्प ने की आलोचना, कही ये बड़ी बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही संसद की न्यायिक समिति की सुनवाई के मद्देनजर नये चरण में प्रवेश कर गई जिसमें रिपब्लिकन नेता के खिलाफ आरोप तय किए जाने की संभावना है। पढ़ें डाइमाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2019, 11:48 AM IST
google-preferred

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उनकी और रूस की मिलीभगत को लेकर न्याय विभाग के महानिरीक्षक की जांच रिपोर्ट को उम्मीद से अधिक खराब करार दिया है।

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर संयुक्त राष्ट्र का बड़ा बयान 

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “यह अविश्वसनीय है, जितना मैंने कभी सोचा नहीं था, उससे अधिक खराब है।” उन्होंने कहा कि एफबीआई की जांच उन्हें पराजित करने का प्रयास है और बाद में वह इस पर अतिरिक्त संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः इंटरनेशनल लेवल पर तेल चोरी के आरोप में कई लोग गिरफ्तार

न्यायिक समिति के अध्यक्ष जेरी नैडलर ने रविवार को सीएनएन से कहा, ''मुझे लगता है कि हमारे पास जो मामला है उसे अगर जूरी के समक्ष पेश किया जाए तो तीन मिनट में दोषी ठहरा दिया जाएगा।"