Prayagraj Accident: यमराज बनकर आया ट्रक, 5 छात्राओं को कुचला, हाईवे जाम

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ओवरलोड हाई स्पीड ट्रक ने स्कूल से लौट रही 5 छात्राओं को कुचल दिया है। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेकाबू ट्रक ने 5 छात्राओं को कुचला
बेकाबू ट्रक ने 5 छात्राओं को कुचला


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj Accident) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, यमुना नगर स्थित मेजा में एक ओवरलोड हाई स्पीड ट्रक ने स्कूल से लौट रही 5 छात्राओं को कुचल (Truck Crushed Girl Students) दिया है।

इस दुर्घटना में एक छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य छात्रा करीब एक घंटे तक ट्रक के पहिये के नीचे फंसी रही है। 

बुलडोजर से निकालने की कोशिश

दबी छात्रा को बुलडोजर (Bulldozer) से भी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो गई। तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | देवरिया में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से 2 की मौत

गुस्साये लोगों ने लगाया जाम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि छात्रा की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगाने के साथ ही ट्रक में तोड़फोड़ की और इसके बाद उस ट्रक को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के सामने ही ट्रक धू-धूकर जलने लगा।

इस हादसे का शिकार हुई छात्राओं की पहचान रिद्धि, सिमरन, राधा, नेहा के रूप में हुई हैं। फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है।

गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम

स्पीड कंट्रोल नहीं कर सका ट्रक चालक
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे एक ओवरलोड ट्रक (Overload Truck)मिर्जापुर की तरफ से प्रयागराज शहर की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था। इस दौरान टिकुरी समहन गांव के पास पांच छात्राएं सड़क किनारे साइकिल चलाते हुए स्कूल से घर लौट रही थीं। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की स्पीड को चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और उसने छात्राओं को रौंद दिया। 

मृतका के पिता ने पुलिस को भी घेरा
इस हादसे में जान गंवाने वाली रिद्धि कक्षा 12वीं की छात्रा थी। रिद्धि के पिता ने इस हादसे को लेकर पुलिस को भी घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नो एंट्री के बावजूद ट्रक को एंट्री दी गई। 

यह भी पढ़ें | Ayodhya: तेज बारिश ने ली छात्र की जान, सरकारी मदद का मिला आश्वासन

चौकी प्रभारी का बयान

पुलिस पैसा लेकर नो एंट्री में ट्रकों को जाने देती है। सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बड़े वाहनों की एंट्री बैन होती है। चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी मेजा की मिलीभगत से ये सब हो रहा है। उन्होंने इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।










संबंधित समाचार