अपने बिजनेस पार्टनर से परेशान कारोबारी ने जहर खाकर कथित आत्महत्या की
जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में एक कारोबारी ने कथित रूप से अपने बिजनेस पार्टनर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
जयपुर: जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में एक कारोबारी ने कथित रूप से अपने बिजनेस पार्टनर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मोहल्ला इच्छावतान बदनपुरा के कारोबारी आबिद खान (40) ने अपने घर में बुधवार को जहर खा लिया। पुलिस के अनुसार तबीयत खराब होने पर परिजनों उसे सवाई मानसिंह चिकित्सालय पहुंचाया जहां रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उसने बताया कि आबिद की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है और उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपने बिजनेस पार्टनर पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
Lover Suicide: घरवाले शादी को नहीं थे तैयार, प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक रामलाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनके अनुसार परिजनों की ओर से इस संबंध में लतीफ, अंसार और जाकिर के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 306 (आत्महत्या के लिये उकसाना) और 34 (एक राय होकर) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आबिद के बिजनेस पार्टनर्स उसके रिश्तेदार हैं और पूर्व में भी इनके बीच में आपस में विवाद हो चुका है। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
कैबिनेट मंत्री के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का केस दर्ज, युवक ने किया था सुसाइड, जानिये पूरा मामला्