

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना के दौरान यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं।
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव की वोटो की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है। पहले रूझान में त्रिपुरा में लेफ्ट 24, BJP+ 23, कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रगही है तो वहीं विधानसभा चुनाव: मेघालय में कांग्रेस 9, बीजेपी+ 4, एनपीपी 11 सीटों पर आगे है जबकि विधानसभा चुनाव: नगालैंड में BJP+ 12, NPF+ 3, कांग्रेस 1 सीट पर आगे है।
मतगणना के दौरान यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था। वहीं नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे। तीनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी कारणवश तीनों राज्यों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। तीनों राज्यों में कुल 857 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होना है।
No related posts found.