त्रिपुरा मुख्यमंत्री ने लोगों से किया मंदिरों में स्वच्छता अभियान में शामिल होने का आग्रह

डीएन ब्यूरो

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राज्यवासियों से मंदिरों में स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा


अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राज्यवासियों से मंदिरों में स्वच्छता अभियान में भाग लेने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें | Manik Saha: माणिक साहा ने ली त्रिपुरा के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, जानिये खास बातें

साहा ने यहां जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और परिसर में सफाई अभियान में भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री की अपील के बाद आज मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां जगन्नाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुआ, मैं राज्य के लोगों से सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील करता हूं जो 22 जनवरी तक जारी रहेगा।'

यह भी पढ़ें | त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने उपद्रवियों को हिंसा में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने भी यहां रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।










संबंधित समाचार