Triple Murder in Lucknow: लखनऊ में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, दंपत्ति और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 February 2024, 5:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ का मलिहाबाद क्षेत्र शुक्रवार शाम को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या हत्या कर दी गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है।

ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। हत्या की घटना को वारदात देने वाला आरोपी मौके से फरार है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ट्रिपल मर्डर की यह वारदात मलीहाबाद के रहमतनगर गांव की है। यहां विवादित ज़मीन की पैमाईश के वक्त एक शख्स ने अपने चचेरे भाई मुनीर, उसकी पत्नी फरहीन और बेटे हंजला खान की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

हत्या की इस वारदात को लेखपाल की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा क्षेत्र गगूंज उठा। घटना की सूचना के बाद मौक़े पर भारी पुलिस फ़ोर्स पहुंची है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Published : 
  • 2 February 2024, 5:59 PM IST

Related News

No related posts found.