कई महिलाएं और लड़कियां सोलो ट्रिप करने का शौक रखती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन जगहों के बारे में जो महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है।
सोलो वुमन ट्रैवलर्स
भारत में सोलो वुमन ट्रैवलर्स का भी धीरे-धीरे विकास हो रहा है। विभिन्न अंतरार्ष्ट्रीय गंतव्यों के लिए ऐसे सफर पर निकलना एक चर्चित अवधारण रही है, जिसमें 'सुरक्षा' को खास तौर पर प्राथमिकता दी जाती है।
सोलो ट्रिप
सोलो ट्रिप करना जोखिम भरा मामला भी हो सकता है। सोलो ट्रिप करते समय कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए, आप अपनी यात्रा को आसान, सुरक्षित और यादगार बना सकते हैं।
आत्मनिर्भर रहें
आत्मनिर्भर रहें और एक गाइडबुक, एक वाक्यांश पुस्तिका, एक नक्शा / कंपास और आपके साथ कुछ पैसे लेना न भूलें। आश्वस्त रहें और किसी को भी यह बताने न दें कि आप पहली बार जगह पर जा रहे हैं।
कुफरी
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित यह छोटा-सा हिल स्टेशन है। यहां कई खूबसूरत झीलें, बर्फ से ढके पहाड़ हैं। महिलाओं के लिए बेहद ही खुबसूरत और सेफ जगह माना जाता है।
मुन्नार
यह भारत में सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थलों में से एक है। ये पर्यटकों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसे देखते हुए यह भी सोलो वुमन ट्रैवलर्स के लिए एक बेहतरीन जगह है।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऋषिकेश में कुदरती खूबसूरती, गंगा की कल-कल धारा और पर्वतों के बीच शांति के साथ रोमांच है। सोलो ट्रैवलिंग के लिए ऋषिकेश बहुत ही सुरक्षित जगह है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें