महराजगंज: सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, मामला गरमाया

निचलौल ब्लॉक के ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2024, 10:08 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा बकुलडिहा निवासी शिकायत कर्ता राम नयन पुत्र मुन्नर ने इसकी लिखित शिकायत किया था कि पंचायत सेक्रेटरी राजीव रामचंद्रन व ग्राम प्रधान ननकू ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गांव में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया था।

जांच में सही पाए जाने पर दोनों के विरुद्ध ठूठीबारी कोतवाली में  धोखाधड़ी, कुटरचित अभिलेख प्रस्तुत किये जाने के मामले में  मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश पर पूर्व पंचायत सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुक़दमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

No related posts found.