घुघली में जला ट्रांसफार्मर, दो दिनों से अंधेरे में रहने को विवश नागरिकों में भारी आक्रोश, बिजली विभाग बेपरवाह, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के रामपुर बलडीहा में दो दिनों से ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 July 2024, 4:39 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): घुघली ब्लाक के ग्रामसभा रामपुर बलडीहा में दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। जले ट्रांसफार्मर को ठीक करने की दिशा में अब तक बिजली विभाग ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। इसको लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनका हाल जाना। स्थानीय निवासी घनश्याम गुप्ता, बंटी गुप्ता, रंजीत, चौथी शर्मा, गनपत, हरेंद्र, आकाश रौनियार आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित है। लिखित व मौखिक सूचित किए जाने के बावजूद दो दिनों में ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया। 1912 हेल्प लाइन पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

ख़राब ट्रांसफार्मर

लोगों ने बताया कि जेई आज कल कर रहे हैं। ऐसे में हमें मोबाइल चार्जिंग, मोटर न चलने से पेयजल आदि समस्याओं का सामना करना पड रहा है।

इस संबंध में जेई सुनील यादव ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए समय लग रहा है। शनिवार को ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। 

Published : 
  • 5 July 2024, 4:39 PM IST

Related News

No related posts found.