यूपी में तबादले शुरु, 4 सीनियर IPS के ट्रांसफर, एन. रविन्द्र को मिली अहम जिम्मेदारी तो नवनीत सिकेरा, रवि जोसफ और धर्मेन्द्र सिंह किये गये साइडलाइन

उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद अफसरों के तबादले का दौर शुरु हो गया है। पहली कड़ी में आईपीएस अफसरों का नंबर आया है। पहली सूची में यूं तो महज चार ही नाम हैं लेकिन हैं सभी महत्वपूर्ण। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 March 2022, 9:58 AM IST
google-preferred

लखनऊ: देर रात यूपी में 4 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं। इनमें सबसे अहम नाम है 1995 बैच के आईपीएस रवि जोसफ लोक्कू का। इनकी छवि ईमानदार अफसर की है लेकिन ये लकीर के फकीर हैं। फोन पर बात करने में डरते भी बहुत हैं कि कहीं कोई रिकार्ड न कर ले। जब हैं ही ईमानदार तो फिर डर किस बात का?

लंबे समय तक ये डीजीपी के जीएसओ रहे लेकिन पूरी तरह निष्प्रभावी। नौकरी का ज्यादातर कार्यकाल केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर बीता देने वाले लोक्कू को अब डीजीपी के जीएसओ से हटाकर एडीजी सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है।

तबादले की सूची

1996 बैच के आईपीएस एन रविन्द्र को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान से उठाकर डीजीपी मुख्यालय पर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को जीएसओ बना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले 1996 बैच के आईपीएस नवनीत सिकेरा को एडीजी पुलिस मुख्यालय से हटाकर अब पीटीएस उन्नाव भेज दिया गया है। 

उत्तर प्रदेश में काला पानी माने जाने वाले आरटीसी चुनार का नया डीआईजी 2006 बैच के आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह को बनाया गया है। ये अब तक डीआईजी रुल्स एंड मैनुअल लखनऊ के पद पर थे। राजधानी लखनऊ की जगह अब ये चुनार में बैठेंगे।

Published : 
  • 31 March 2022, 9:58 AM IST

Related News

No related posts found.