

यूपी में नया DGP कौन बनेगा? इस सवाल के बीच निकाय चुनाव बीतने के साथ ही राज्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग की सीजन शुरु हो गया है। एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले किये गये हैं। ये सभी सीनियर अफसर हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: निकाय चुनाव बीतने के साथ ही राज्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग की सीजन शुरु हो गया है। एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले किये गये हैं। ये सभी सीनियर अफसर हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन तबादलों के साथ ही कयासबाजी का दौर शुरु हो गया है कि राज्य का नया DGP कौन बनेगा। 31 मई को वर्तमान डीजीपी आरके विश्वकर्मा रिटायर हो रहे हैं। चर्चा इस बात की अधिक है कि एक बार फिर देश के सबसे बड़े राज्य में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाकर काम चलाया जायेगा।
तबादला सूची: