IPS Transfer in UP: यूपी में नौ आईपीएस अफसरों के तबादले, कानपुर में नये पुलिस आयुक्त और आगरा में ADG जोन की तैनाती

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के नौ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए कानपुर नगर पुलिस में नये आयुक्‍त एवं आगरा जोन में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) की तैनाती की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 August 2023, 4:47 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के नौ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए कानपुर नगर पुलिस में नये आयुक्‍त एवं आगरा जोन में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) की तैनाती की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी की गयी तबादला सूची में कानपुर पुलिस आयुक्तालय के आयुक्‍त बी पी जोगदंड को एडीजी, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) लखनऊ, आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण को एडीजी सतर्कता अधिष्‍ठान जबकि एडीजी यातायात सड़क सुरक्षा और 1090, अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी, आगरा जोन का दायित्व सौंपा गया है।

भारतीय पुलिस सेवा के 1996 बैच के अधिकारी और एडीजी (पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड) के पद पर तैनात आर के स्वर्णकार को कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। तकनीकी सेवाएं के एडीजी मोहित अग्रवाल को इसी पद पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) का दायित्व दिया गया है।

एटीएस के एडीजी नवीन अरोरा को एडीजी तकनीकी सेवाएं, गृह सचिव बीडी पॉल्सन को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कानून-व्यवस्था डॉक्टर संजीव गुप्ता को गृह सचिव, उप्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सतर्कता अधिष्‍ठान एल आर कुमार को डीआईजी कानून-व्यवस्था के पद पर तैनात किया गया है।

Published : 
  • 19 August 2023, 4:47 PM IST

Related News

No related posts found.