Train Derails at Prayagraj: प्रयागराज स्टेशन पर टला बड़ा रेल हादसा, सुहेलदेव एक्सप्रेस पटरी से उतरी, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 22433 सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 November 2023, 10:54 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 22433 सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार रात प्रयागराज जंक्शन के पास पटरी से उतर गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनस जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार रात साढ़े आठ बजे प्रयागराज जंक्शन पर आई और पौने नौ बजे यहां से प्रस्थान करने के कुछ ही देर बाद इसके इंजन के चार पहिये और पीछे के जनरेटर कार के चार पहिये पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

मालवीय के अनुसार, रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रेन का पीछे का हिस्सा प्लेटफॉर्म पर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पटरी को ठीक कर ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रात में ही रवाना कर दिया गया।

No related posts found.