Train Accident: स्टालिन ने पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना, यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने का किया आग्रह

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ‘लगातार’ हो रही रेल दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए केंद्र से सुरक्षा उपाय बढ़ाने का आग्रह किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन


चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ‘लगातार’ हो रही रेल दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए केंद्र से सुरक्षा उपाय बढ़ाने का आग्रह किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की एक बड़ी आबादी यात्रा के लिए रेलवे पर निर्भर है, ऐसे में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं। केंद्र सरकार और रेलवे के लिए जरूरी है कि वे रेल सुरक्षा उपायों का तत्काल पुनर्मूल्यांकन करें और उन्हें बढ़ाएं, ताकि यात्रियों का भरोसा और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।’’

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

स्टालिन ने आंध्र प्रदेश में रविवार को हुई रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह जून 2023 में घटे दुखद बालासोर रेल हादसे के ‘कुछ ही महीने बाद’ हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यह भी पढ़ें | 'शिक्षा की जरूरत' पर पुलिसकर्मी के वीडियो की मुख्यमंत्री ने की सराहना, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार