यूपी में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 74 घायल

उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर ही दूसरा रेल हादसा हुआ है। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 74 लोग घायल हो गये है जबकि 4 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2017, 9:29 AM IST
google-preferred

औरैया: उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है। आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये रेल हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है।

अभी तक किसी यात्री की जान जाने की खबर नहीं है हालांकि दर्जनों की संख्या में यात्रियों को गंभीर चोट आई है। रेलवे कंट्रोल ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत एवं बचाव का काम चल रहा है।

बता दें कि इससे पहले पहले शनिवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में रेल हादसा हुआ था जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गये थे।

No related posts found.