कैफियत एक्सप्रेस हादसे के बाद भयभीत रेल यात्रियों ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे रेल हादसों से यात्रियों में ट्रेन के सफर को लेकर डर व्याप्त हो गया है। जिसके बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई। इस दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान कई यात्रियों ने अपनी दर्दनाक दास्तां सुनाई। पढ़िये क्या कहा इन रेल यात्रियों ने..

Updated : 23 August 2017, 5:49 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों से यात्रियों में डर व्याप्त हो गया है। मंगलवार देर रात औरैया जिले के अछल्दा और पाता के पास आज़मगढ़ से पुरानी दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। हादसे के बाद कानपुर दिल्ली ट्रेक बाधित हो गया और कई ट्रेनों को केंसल कर दी गयी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के इंतज़ार में बैठे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन के रद्द होने की सूचना पर यात्री टिकट केंसल करवाने स्टेशन पहुंचे जहां उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ट्रेन से ज्यादा अच्छी है बस और फ्लाइट

औरैया हादसा के बाद हर यात्री टिकट कैंसल करवाने के लिए लाइन में लग गये। वहीं रनिंग बोर्ड स्टेटस में भी कई ट्रेनों के रद्द होने की सूचना पर यात्रियों के चेहरे पर मायूसी छा गयी। जिसके बाद यात्री अपना सामान लेकर कोई बस स्टैंड की तरफ निकल गये या कोई टैक्सी स्टैंड की तरफ जाते हुए दिखाई दिये।

कानपुर में सेंट्रल स्टेशन पर टिकेट कैंसल करवाने पहुंचे सुमेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें न्यू फरक्का जाना था। सुबह 6 बजे हादसे की सूचना मिली तब से लगातार ट्रेन के सही स्टेट्स की जानकारी नही मिल पा रही थी। जिसके बाद अभी उन्होंने मोबाइल से स्टेट्स देखकर टिकट केंसल करवाया।

वहीं दिल्ली जा रहे समरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि कानपुर-दिल्ली वाली ट्रेनें रद्द कर दी गयी है, जिसके बाद वो टिकेट कैंसल के लिए यहाँ पहुंचे हैं। समरजीत ने बताया कि ट्रेन में सफर करने में अब डर सा लगने लगा है। ट्रेनों से ज्यादा अच्छा सफर तो बस और फ्लाइट का है। 

बता दें कि यूपी में 5 दिनों के अंदर यह दूसरा रेल हादसा है। इससे पहले पहले शनिवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में रेल हादसा हुआ था जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गये थे।

Published : 
  • 23 August 2017, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement