सीतापुर में दर्दनाक घटना, मां ने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या, चार शवों के मिलने से हड़कंप

सीतापुर में बुधवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2024, 7:23 PM IST
google-preferred

सीतापुर: जनपद के मानपुर थाना क्षेत्र से बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: कोचिंग जा रही 12वीं की छात्र के साथ रेप, नशीला पदार्थ देकर दरिंदगी

जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के बाद महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ खेत में जहर खाया। जानकारी के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। 

मृतकों में महिला, उसकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल है।

पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

एक साथ परिवार में चार लोगों की मौत से गांव में मातम पसर हुआ है। घटना की जांच जारी है।

Published :