दर्दनाक हादसा: तालाब में नहाते समय डूबने से तीन लोगों की मौत

पिकनिक मनाने के दौरान तालाब में नहाते समय डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 August 2023, 6:29 PM IST
google-preferred

देवास: पिकनिक मनाने के दौरान तालाब में नहाते समय डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित उदयनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पिकनिक स्थल भैरव कुंड में हुई।

उदयनगर थाने के प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि इंदौर से 14 लोग भैरव कुंड पर पिकनिक मनाने गए थे। उन्होंने बताया कि नहाते समय उनमें से एक व्यक्ति डूबने लगा और उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य लोग भी कुंड में उतर गए।

अधिकारी ने बताया कि घटना में तीनों लोग कुंड में डूब गए। मृतकों की उम्र 28 से 30 साल के बीच थी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका।

अधिकारी ने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल की टीम ने बुधवार सुबह तलाशी अभियान शुरू किया और तीन शवों को बाहर निकाला।

Published : 
  • 16 August 2023, 6:29 PM IST

Related News

No related posts found.