भिवंडी में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन नाले में गिरी ऑटो रिक्शा, तीन महिलाओं की मौत, चार जख्मी

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक ऑटोरिक्शा के एक नाले में गिरने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2023, 5:37 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक ऑटोरिक्शा के एक नाले में गिरने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसा बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कोनगांव थाना क्षेत्र में हुआ।

अधिकारी ने बताया कि मृतक और घायल ऑटो रिक्शा चालक के रिश्तेदार हैं और वे मुंबई से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में राहगीरों ने मदद की। अधिकारी के मुताबिक, मृतकों में चालक की पत्नी, बेटी तथा अन्य करीबी रिश्तेदार शामिल हैं।

Published : 

No related posts found.