Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगा कड़ा एक्शन, पुलिस ने बनाया यह मास्टर प्लान

गोरखपुर शहर में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एक प्लान तैयार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगा कड़ा एक्शन, पुलिस ने बनाया यह मास्टर प्लान

गोरखपुर: शहर में यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं छोड़ी! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ गौरव ग्रोवर के सख्त निर्देश और पुलिस अधीक्षक यातायात की अगुवाई में चलाए गए मेगा चेकिंग अभियान ने शहर की सड़कों पर हड़कंप मचा दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार, मकसद ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करना और सड़क हादसों की लगाम कसना है। रोडवेज के दोनों ओर 'नो पार्किंग' जोन में खड़े वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर पड़ी। गलत जगह गाड़ी खड़ी करने की जुर्रत करने वालों को सबक सिखाते हुए 12 टैक्सियों को सीधे सीज कर दिया गया।

1228 वाहनों पर हुई कार्रवाई

इतना ही नहीं, शहर के व्यस्त चौराहों और तिराहों पर भी पुलिस ने कहर बरपाया। 'नो पार्किंग' में खड़े 81 कारों और 167 बाइकों के चालान काटे गए। कुल मिलाकर, एमवी एक्ट के तहत 1228 वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई, जिसने नियम तोड़ने वालों के होश उड़ा दिए !

शहरवासियों में इस पुलिसिया एक्शन की खूब चर्चा है। यातायात पुलिस ने दो टूक संदेश दे दिया है- "नियम तोड़ने की भूल मत करना, वरना गाड़ी थाने की सैर करेगी!" पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियम मानने की अपील भी की है। जिससे गोरखपुर की सड़कें सुरक्षित और सुगम बनें तो अगली बार गाड़ी पार्क करने से पहले दो बार सोच लीजिए, कहीं यातायात पुलिस की 'ईगल-आई' आप पर न पड़ जाए!

Exit mobile version