सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक जाम,थमे वाहनों के पहिए,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ सहित मध्य दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह भारी यातायात जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक जाम
सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक जाम


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ सहित मध्य दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह भारी यातायात जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यातायात पुलिस ने कहा कि उन्हें आईटीओ, राजघाट और दिल्ली गेट के निकट यातायात जाम की शिकायत को लेकर कई लोगों के फोन आए।

उसने कहा कि भैरों मार्ग पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में यातायात जाम की शिकायत करने के लिए लोगों ने कई ट्वीट किये।

एक व्यक्ति ने बताया कि वह भारी यातायात जाम के कारण लगभग एक घंटे तक आईटीओ पर फंसा रहा। एक अन्य व्यक्ति ने भी शिकायत की कि लक्ष्मी नगर से आईटीओ तक एक ही मार्ग पर लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को जिन अन्य मार्गों पर भारी यातायात जाम की स्थिति देखी गई, उनमें लिबासपुर अंडरपास, सोनिया विहार और महात्मा गांधी मार्ग शामिल हैं।










संबंधित समाचार