

गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण मध्य दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास पांच घंटे से भी अधिक समय तक यातायात बाधित रहेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण मध्य दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास पांच घंटे से भी अधिक समय तक यातायात बाधित रहेगा।
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से विजय चौक और इस ऐतिहासिक स्थल के आसपास के चौराहों से बचने की सलाह दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के कारण शुक्रवार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक कृपया विजय चौक, रफी मार्ग-कर्तव्यपथ चौराहा, जनपथ-कर्तव्यपथ चौराहा और मानसिंह रोड-कर्तव्यपथ चौराहे से बचें।’’
बुधवार और बृहस्पतिवार को भी रिहर्सल के कारण यातायात बाधित रहा था।
No related posts found.