टोयोटा ने जुलाई में रिकॉर्ड मासिक बिक्री दर्ज की, जानिये कितनी गाड़ियां बेची

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को बताया कि जुलाई में उसने 21,911 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 5:26 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को बताया कि जुलाई में उसने 21,911 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 11 प्रतिशत बढ़कर 21,911 इकाई हो गई, जबकि जुलाई 2022 में यह आंकड़ा 19,693 इकाई का था। समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,759 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,152 इकाई रहा।

टीकेएम ने इससे पहले मई 2023 में 20,410 इकाइयां बेचकर अपनी सर्वश्रेष्ठ मासिक थोक बिक्री दर्ज की थी। टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, ''जुलाई का महीना कंपनी के लिए बहुत अच्छा रहा है। हम 21,911 इकाइयों के साथ रिकार्ड थोक बिक्री दर्ज करके रोमांचित हैं।''