शीर्ष भारतीय गोल्फर लाहिड़ी संयुक्त 16वें स्थान पर पहुंचे, जानिये उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बारे में

बेडमिंस्टर में लिव सीरीज में दूसरे स्थान पर रहने वाले शीर्ष भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीरीज इंग्लैंड में ‘बैक नाइन’ में बर्डी की हैट्रिक लगाकर संयुक्त 16वां स्थान हासिल किया जिससे वह हमवतन गोल्फरों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2023, 5:39 PM IST
google-preferred

न्यूकासल : बेडमिंस्टर में लिव सीरीज में दूसरे स्थान पर रहने वाले शीर्ष भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीरीज इंग्लैंड में ‘बैक नाइन’ में बर्डी की हैट्रिक लगाकर संयुक्त 16वां स्थान हासिल किया जिससे वह हमवतन गोल्फरों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लाहिड़ी ने 14वें से 16वें होल तक बर्डी की हैट्रिक लगायी जिससे उन्होंने एक अंडर 70 का कार्ड खेला। थाईलैंड के सरीत सुवानारूत पांच अंडर पार 66 के कार्ड से बढ़त बनाये हैं।

इस टूर्नामेंट में 15 भारतीय गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं और लाहिड़ी के बाद अजीतेश संधू संयुक्त 40वें स्थान पर हैं।

राशिद खान संयुक्त 71वें नंबर पर हैं जबकि अनुभवी जीव मिल्खा सिंह और ज्योति रंधावा ने 74 के कार्ड खेले। खालिन जोशी संयुक्त 87वें स्थान पर हैं और उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।

अन्य भारतीय इससे निचले स्थान पर हैं।

No related posts found.