Top 5 Govt Job: यहां देखिए टॉप 5 गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट, अप्रैल के इस तिथि तक ओपन रहेगी अप्लाई विंडो
यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। आज हम टॉप 5 गवर्नमेंट जॉब की लिस्ट जारी कर रहे हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्लीः अप्रैल का महीना कल से शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो यह महीना आपके लिए बहुत खास होने वाला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अप्रैल के महीने में बहुत सारी में सरकारी नौकरी की भर्ती चल रही है, जिसकी अंतिम तारीख नजदीक में है। यदि आपने अब तक इन पदों में अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी कर लें।
आइए फिर बिना समय बर्बाद किए हुए आपको पांच सरकारी नौकरी के बारे में बताते हैं, जिनमें आप जल्दी से आवेदन कर लें।
यह भी पढ़ें |
Govt Job News: BOI बैंक में निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जानें नौकरी की सारी जानकारी
टॉप 5 गवर्नमेंट जॉब
1. बिहार होमगार्ड भर्तीः बिहार राज्य में होमगार्ड के पद पर भर्ती निकली है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2025 है। बिहार सरकार ने इस पद पर 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास युवा इसमें आवेदन कर सकते हैं। बाकि डिटेल्स जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।
2. आर्मी अग्निवीर भर्तीः हर युवा का सपना होता है कि वह इंडियन आर्मी ज्वाइन करें। अगर आपका भी यह सपना है तो यह मौका अपने हाथ से ना जानें दें। भारतीय सेना अग्निवीर रैली के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्य शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल तक इसमें आवेदर कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
3. सीआईएसएफ ट्रेड्समैन भर्तीः सीआईएसएफ ने ट्रेड्समैन के पद पर 1100 से अधिक पोस्ट जारी की है, जिसकी अंतिम तारीख 3 अप्रैल है। यदि आप 10वीं पास हैं और इस पद के लिए इच्छुक हैं तो जल्दी से आज ही आवेदन कर लें। नौकरी की बाकि जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
AIIMS ने इन पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
4. सरकारी अस्पताल में भर्तीः बिहार राज्य के सरकारी अस्पतालों पर सात हजार से अधिक वैकेंसी निकली है, जिसमें डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल है। यदि आप आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो 8 अप्रैल से पहले अप्लाई कर लीजिए। बाकि की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
5. यूपीपीएससी वैकेंसी 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने युवाओं के लिए भर्ती निकाली है जिसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 24 अप्रैल है। यूपीपीएससी ने छह विभागों पर वैकेंसी जारी की है, जिसमें मतस्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, यूनानी निदेशालय और उत्तर प्रदेश आयुष विभाग समेत अन्य विभाग शामिल है। नौकरी की पूरी जानकारी के लिए आप यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।