

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 151 विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें साइंटिस्ट, इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, नर्स, रेडियोग्राफर और अन्य पद शामिल हैं। आवेदन 14 नवंबर तक किए जा सकते हैं। यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
ISRO में भर्ती (सोर्स- गूगल)
New Delhi: स्पेस और साइंस में करियर का सपना देखने वालों के लिए ISRO (Indian Space Research Organization) में भर्ती के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR द्वारा श्रीहरिकोटा में कुल 151 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें साइंटिस्ट, इंजीनियर, टेक्नीशियन, हेल्पर और कई अन्य पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं। ये पद तकनीकी, हेल्पर, नर्सिंग, फायरमैन और अन्य विभिन्न कार्यों के लिए हैं।
इंटरस्टेड कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर, 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को सही से पढ़ लें।
ISRO की भर्ती के तहत, कुल 151 सीट्स पर विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से कई पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तौर पर 10वीं पास, बी.टेक, बीएससी, आईटीआई, नर्सिंग डिप्लोमा और इंजीनियरिंग डिग्री की आवश्यकता है। इन पदों में प्रमुख हैं:
1. साइंटिस्ट
2. इंजीनियर
3. टेक्निकल असिस्टेंट
WBHRB ने खोली नई भर्ती, जानिए कौन हैं योग्य उम्मीदवार और कैसे करें आवेदन
4. नर्स
5. फायरमैन
6. रेडियोग्राफर
7. कुक
8. लाइब्रेरी असिस्टेंट
9. टेक्नीशियन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग (SC/ST) के उम्मीदवारों को 5 साल और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
विभिन्न पदों के लिए वेतनमान 19,900 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए तक हो सकता है, जो पद के आधार पर अलग-अलग होगा। यह वेतन मंथली दिया जाएगा और इसमें अन्य भत्ते भी शामिल हो सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
1. ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
2."ISRO Recruitment 2025 Apply Online" लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेजे जाएंगे।
4. अब अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5. फीस पेमेंट करें और आवेदन फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर लें।
ICSI Recruitment 2025: CA/CS/CMA क्वालिफाइड के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रकिया
1. आवेदन की शुरुआत: अक्टूबर 2025
2. आवेदन की अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2025
3. आवेदन शुल्क: क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन