अमेरिका भेजने का झांसा देकर ले गये नेपाल, लूटपाट की बनाया बंधक

डीएन ब्यूरो

हरियाणा में कैथल पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर पूंडरी निवासी से लाखों रुपये की लूटपाट करने और नेेपाल ले जाकर बंधक उसे बनाने के मामले में एक आरोेपी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरोेपी को गिरफ्तार
आरोेपी को गिरफ्तार


कैथल: हरियाणा में कैथल पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर पूंडरी निवासी से लाखों रुपये की लूटपाट करने और नेेपाल ले जाकर बंधक उसे बनाने के मामले में एक आरोेपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित को आरोेपी अनिल और सुरेंद्र ने 2021 में अमेरिका भेजने के सब्ज़बाग दिखाये थे और मामला 45 लाख रुपये में तय हुआ था। पिछले साल 22 फरवरी को पीड़ित को सूचित किया गया कि 24 फरवरी की फ्लाईट है, जिसके लिए उसे पैसे का बंदोबस्त करना पड़ेगा।

पीड़ित ने आनन-फानन ज़मीन बेचकर 37 लाख रुपये जुटाये और शेष रकम आढ़ती से उधार लेकर आरोपियों को दे दी। पीड़ित दिल्ली पहुंचा तो उसे गोरखपुर की फ्लाईट में बिठाया गया और कहा गया कि वह नेपाल पहुंचे।

अमेरिका जाने का इंतजाम नेपाल से है। नेेपाल में आरोपियों के साथी उसे एक होटल में ले गये और उसे होटल के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। फिर उससे अपने भाई को फोन करवाकर कहा कि ‘मैं’ अमेरिका पहुंच गया हूं, बाकी रकम भी उनको दिलवा दी। (वार्ता)










संबंधित समाचार