Tokyo Paralympics: पेरालिंपकिस में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड, मनोज सरकार को कांस्य

टोक्यो पेरालिंपकिस में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। बैडमिटंन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने शनिवार को भारत के लिये एक और गोल्ड मेडल जीती जबकि मनोज सरकार को कांस्य विजेता बनने में सफल रहे। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2021, 4:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है। शनिवार सुबह भारतीय निशानेबाजों की सोने-चांदी की जीत का सिलसिला शाल तक जारी रहा। बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने भारत के लिये गोल्ड मेडल जीता जबकि बैडमिंटन में ही मनोज सरकार ने कांस्य पर कब्जा किया। इससे पहले शनिवार सुबह शूटिंग में मनीष नरवाल ने जहां गोल्ड मेडल जीता वहीं सिहराज ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। 

मनोज सरकार

गोल्ड समेत इन दो नये मेडलों के साथ पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या अब 17 हो गई है। भारत की जीत का सिलसिला जारी है, जिससे भारत के खाते में और भी पदक आने की संभावना है। भारत के खाते में और मेडल आने की संभावना है। 

शनिवार सुबह पैरालंपिक में मनीष नरवाल ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया जबिक सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे। रूसी ओलंपिक समिति (ROC) के सर्गेई मालिशेव (196.8) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

No related posts found.