Tokyo Olympics: तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद, प्रवीण जाधव जीते, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव टोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के अंतिम-16 में पहुंच गए हैं। इससे भारत के लिए एक और मेडल की उम्मीद जग गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
टोक्योः टोक्यो ओलंपिक में छठे दिन भारत की शुरुआत खराब रही। भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन की टीम के आगे 4-1 की हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब भारत के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।
तीरंदाजी में मेडल की उम्मीद जिंदा है। प्रवीण जाधव अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। उन्होंने रूस ओलंपिक समिति के Bazarzhapov Galsan को 6-0 से हरा दिया है।
यह भी पढ़ें |
Asian Games 2023: भारत ने तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित फाइनल में जीता स्वर्ण पदक, ज्योति और देवताले ने दिखया कमाल
प्रवीण जाधव शुरू से ही इस मुकाबले में फॉर्म में दिखे। पहले सेट में उन्होंने 10, 9, 10 स्कोर हासिल किए। उनका कुल स्कोर 29 का रहा. दूसरे सेट में उन्होंने 9, 9, 10 स्कोर बनाए. कुल स्कोर 28 रहा। तीसरे सेट में जाधव ने 9, 9,10 स्कोर बनाए। इस सेट में उनका कुल स्कोर 28 का रहा। वह हर सेट में Bazarzhapov Galsan पर भारी पड़े।
तीसरा सेट उनके लिए खराब रहा। Bazarzhapov इस सेट में 8, 7 और 9 का स्कोर ही कर पाए। उनका कुल स्कोर सिर्फ 24 रहा। एक सेट जीतने पर 2 प्वाइंट मिलते हैं। जाधव ने तीन सेट जीते और उन्हें 6 प्वाइंट मिले और 6-0 से ये मुकाबला उन्होंने अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें |
Sports Buzz: ओलम्पिक की अंतिम क्वालिफिकेशन समय सीमा 29 जून 2021