महराजगंज नगर पालिका कार्यालय परिसर का शौचालय देखने लायक नहीं, हद से ज्यादा गंदगी

डीएन संवाददाता

साफ-सफाई का जिम्मा थामें महराजगंज नगर पालिका कार्यालय के परिसर में स्थित शौचालय की स्थिति इतनी गंदी है कि देखना तो दूर लोग वहाँ खड़े भी नहीं रह सकते। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

शौचालय के अंदर की स्थिति बयां करने लायक नही
शौचालय के अंदर की स्थिति बयां करने लायक नही


महराजगंज: समूचे नगर क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई का ढिंढोरा पीटने वाली नगर पालिका की सच्चाई उस समय उजागर हुई जब कार्यालय परिसर में स्थित शौचालय से एक व्यक्ति मुंह सिकुड़ाए बाहर निकल आया। यह तो सच है कि अंदर की स्थिति बयां करने लायक नही है। गंदगी से भरा पड़ा शौचालय एक अदद दरवाजे के लिए भी तरस रहा है। समझ में नही आता कि जब परिसर कि ही यह स्थिति है तो दूर दराज के शौचालयों कि क्या स्थिति होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

गंदगी से भरा पड़ा है नगर पालिका परिसर का यह शौचालय

बेवपरवाह हुए जिम्मेदार
नगर पालिका प्रशासन इस मामले को लेकर बेपरवाह बना हुआ है। यदि जरा सी भी चिंता होती तो अपने आँख के सामने दुर्दशा की दंश झेल रहे इस शौचालय को जरूर देखे होते। यह भी नही कहा जा सकता कि वे इसका प्रयोग नही करते होंगे। कभी कभार ही सही इस तरफ तो जरूर जाते होंगे लेकिन आंखे बंद करना न जाने किस बात का द्वेतक है।

दुर्गन्द से जनमानस आहत
परिसर स्थित शौचालय की गंदगी से निकल रहा दुर्गन्ध कार्यालय में विभिन्न कार्यों से आने-जाने वाले लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। लोगों को नाक बंद कर के इस तरफ से आना-जाना पड़ता है। नगर पालिका को भले ही यह अच्छा लगता हो लेकिन नगरवासी इसे लेकर नगर पालिका की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं।










संबंधित समाचार