IPL 2021: आज धोनी के धुरंधरों और मुंबई इंडियंस के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आइपीएल 2021 में आज मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को आईपीएल 14 के 27वें मुकाबले में आपस में भिड़ेंगी और दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी।
फिलहाल मुंबई छह मैचों में तीन हार और तीन जीत के साथ छह अंक लेकर चौथे, जबकि चेन्नई छह मैचों में एक हार और पांच जीत के साथ 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इस मुकाबले में मुंबई के सामने चेन्नई के विजयी क्रम को रोकने और पिछले मुकाबले में वापस आई अपनी लय को बरकरार रखते हुए दूसरी जीत हासिल करने के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी को मजबूत करने की चुनौती होगी। वहीं चेन्नई मुंबई से आईपीएल 2019 फाइनल में हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों ने आपस में अब तक 30 मुकाबले खेले हैं, जिसमें मुंबई ने 18 तो चेन्नई ने 12 जीते हैं।
यह भी पढ़ें |
IPL: आज MI और RR के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच
मुंबई इंडियंस के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की टीम में क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट शामिल हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के संभावित प्लेइंग इलेवन प्लेयर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी एनगिडी/ इमरान ताहिर शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
IPL 2021: चेन्नई का मुकाबला आज पंजाब से, जानें क्या हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11