Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi in Brunei: पीएम मोदी का ब्रुनेई और सिंगापुर दौरा, जानिये कार्यक्रम

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi in Brunei: पीएम मोदी का ब्रुनेई और सिंगापुर दौरा, जानिये कार्यक्रम

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र (PM Modi) मोदी मंगलवार को ब्रुनेई और सिंगापुर (Singapore) की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) में सचिव-पूर्व जयदीप मजूमदार (Jaydeep Majumdar) ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई की यात्रा पर होंगे। उन्होंने कहा कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री (Indian PM) की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। पीएम की यात्रा से इन दोनों देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में खासा उत्साह है।

‘एक्ट ईस्ट’ नीति
दौरे के दौरान पीएम मोदी ब्रुनेई के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ब्रुनेई के साथ सहयोग के नये क्षेत्रों के अवसर भी तलाशेंगे। भारत ब्रुनेई के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करता है। इसमें रक्षा, व्यापार व निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संपर्क जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ब्रुनेई भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति (Act East Policy) और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

भारत ब्रुनेई के साथ सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग बढ़ा सकता है। हाइड्रोकार्बन और प्राकृतिक गैस (Natural Gas) को लेकर दोनों देशों के बीच वार्ता हो सकती है. दरअसल, ब्रूनेई में भारत (Bharat) ने हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbon) के क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है।

4 और 5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा पर मोदी
पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे चरण में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग (Lawrence Wong) के निमंत्रण पर 4 और 5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा करेंगे। दोनों नेता भारत-सिंगापुर (India-Singapore) रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। सिंगापुर आसियान में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है। यह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रमुख स्रोत है।

Exit mobile version