आम लोगों समस्या को को दूर करने के लिए सरकार लेगी AI का सहारा, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

गोवा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खौंटे ने कहा है कि उनका विभाग कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित चैटबॉट उपलब्ध कराएगा, ताकि सेवाओं को अधिक दक्ष तरीके से मुहैया कराया जा सके और लोगों की समस्याओं को दूर करने में उनकी मदद की जा सके। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पणजी: गोवा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खौंटे ने कहा है कि उनका विभाग कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित चैटबॉट उपलब्ध कराएगा, ताकि सेवाओं को अधिक दक्ष तरीके से मुहैया कराया जा सके और लोगों की समस्याओं को दूर करने में उनकी मदद की जा सके।

खौंटे ने मंगलवार को विधानसभा में तटवर्ती राज्य के गांवों में निशुल्क वाई-फाई कनेक्टिविटी मुहैया कराने समेत विभिन्न पहलों की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चैटबॉट एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो ‘वॉइस कमांड’ या ‘टेक्स्ट चैट’ या दोनों माध्यम से मानव संवाद करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करता है।

खौंटे ने अनुदान की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका विभाग कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित चैटबॉट उपलब्ध कराएगा, ताकि सेवाओं को अधिक दक्ष तरीके से मुहैया कराया जा सके और लोगों की समस्याओं को दूर करने में उनकी मदद की जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती चरण में चैटबॉट पर्यटन, जन शिकायत (विभाग) और ‘गोवा ऑनलाइन’ की वेबसाइट पर शुरू किए जाएंगे।’’

मंत्री ने विभिन्न नई पहलों का अनावरण करते हुए कहा कि गोवा उभरती हुई प्रौद्योगिकी के माध्यम से इस तकनीक-आधारित अर्थव्यवस्था का केंद्र बनकर इस विकास क्रांति का हिस्सा बनना चाहता है।










संबंधित समाचार