टीएमसी का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा, प्रतिनिधिमंडल दार्जिलिंग में राज्यपाल से मिलेगा: अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल दार्जिलिंग में शनिवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बुलावे पर उनसे मिलेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना तब तक जारी रहेगा जब तक राजभवन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों से नहीं मिलते। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 October 2023, 10:55 AM IST
google-preferred

कोलकाता: छह अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल दार्जिलिंग में शनिवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बुलावे पर उनसे मिलेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना तब तक जारी रहेगा जब तक राजभवन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों से नहीं मिलते।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजभवन के सूत्रों ने कहा कि बोस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ'ब्रायन की ओर से ईमेल मिलने के बाद शनिवार शाम साढ़े पांच बजे दार्जिलिंग स्थित राज्यपाल आवास में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने का फैसला किया है।

प्रतिनिधिमंडल से मिलने का राज्यपाल का निर्णय केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल के मनरेगा का बकाया जारी करने और बोस से मुलाकात की मांग को लेकर बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी के धरने के मद्देनजर आया है।

राज्यपाल के उपसचिव की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है, 'छह अक्टूबर के आपके ईमेल के संदर्भ में, मुझे आपको यह सूचित करने का निर्देश मिला है कि राज्यपाल सात अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे राजभवन, दार्जिलिंग में आपसे और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों से मुलाकात करना चाहते हैं। आपसे अनुरोध है कि राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों के नामों की सूची भेजने की कृपा करें।'

इससे पहले दिन में, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ'ब्रायन ने राज्यपाल को ईमेल भेजकर उनसे मुलाकात का अनुरोध किया था।

सांसद ने कहा, 'कृपया प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए हमें सुविधाजनक तारीख और समय बताएं। अगर हमें एक दिन का समय दिया जाए तो हम आभारी होंगे, क्योंकि कोलकाता और दार्जिलिंग के बीच की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है। कृपया यात्रा के समय को ध्यान में रखें।'

 

Published : 
  • 7 October 2023, 10:55 AM IST

Related News

No related posts found.