अडानी मामले में TMC विपक्ष से दूर, सांसदों का LIC हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को अडानी समूह के मुद्दे पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2023, 4:24 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को अडानी समूह के मुद्दे पर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार के खिलाफ धरना और प्रदर्शन किया।

सांसद सौगत राय सहित तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने यहां भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर तख्तियां लिए सांसदों ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री मोदी को अडानी मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।”इस बीच, पार्टी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी आम भारतीय के हितों की बलि देकर केवल अमीरों की सेवा करते हैं।

कांग्रेस और टीएमसी सहित कई विपक्षी दलों ने केंद्र से हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन करने या उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तहत जांच कराने की मांग की हैं।

दरअसल हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी समूह पर दशकों से स्टॉक में हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया गया है। (वार्ता)

No related posts found.