टाइगर लॉजिस्टिक्स को एचपीसीएल से एक परियोजना का मिला ठेका

टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) से एक परियोजना का ठेका मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 January 2024, 1:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) से एक परियोजना का ठेका मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया, ‘‘ यह उपलब्धि पेट्रो क्षेत्र में अवसर तलाशने की राह तैयार करती है। इससे हमें अपना विस्तार करने और लॉजिस्टिक्स व्यवसाय में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’

कंपनी ने हालांकि परियोजना से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जानकारी साझा नहीं की।

टाइगर लॉजिस्टिक्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) हरप्रीत सिंह मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाइगर लॉजिस्टिक्स ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से एक निविदा के जरिए हासिल की है और इस सरकारी परियोजना के साथ उसने पेट्रो खंड में सफलतापूर्वक प्रवेश कर लिया है।’’

टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) लिमिटेड एक अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी है। यह माल और परियोजनाओं से जुड़े आयात तथा निर्यात को संभालने में अपनी विशेषज्ञता के लिए पहचानी जाती है।

 

Published : 
  • 1 January 2024, 1:10 PM IST

Related News

No related posts found.