पन्ना अभयारण्य में बढ़ा बाघ का परिवार, दो बाघ शावकों का जन्म, जानिये ये खास बातें

मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2023, 1:49 PM IST
google-preferred

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पन्ना बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक बृजेंद्र झा ने बताया कि बाघिन पी-234 को हाल ही में अभयारण्य के अकोला बफर क्षेत्र में दो बाघ शावकों के साथ देखा गया है। उन्होंने कहा कि शावक करीब चार महीने के हैं और स्वस्थ हैं।

झा ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में एक अन्य बाघिन पी-234 (23) को भी अपने दो शावकों के साथ देखा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार इस महीने पन्ना बाघ अभयारण्य में चार शावकों के जन्म की सूचना है।’’

उन्होंने बताया कि पिछली गणना के अनुसार, पन्ना बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या 78 थी।

मध्य प्रदेश में छह बाघ अभयारण्य हैं, जिनमें कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, पन्ना और संजय-दुबरी शामिल हैं।

Published : 

No related posts found.