स्टालिन ने पी. राधाकृष्णन पर चप्पल फेंके जाने की निंदा की

डीएन ब्यूरो

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीमएके) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने केंद्रीय पोत परिवहन राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन पर गुरुवार को चप्पल फेंके जाने की निंदा की। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की अपील की।

पी. राधाकृष्णन - एम.के. स्टालिन
पी. राधाकृष्णन - एम.के. स्टालिन


चेन्नई:  द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीमएके) के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने केंद्रीय पोत परिवहन राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन पर गुरुवार को चप्पल फेंके जाने की निंदा की। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की अपील की। स्टालिन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि एक सभ्य समाज में किसी की भी ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

राधाकृष्णन गुरुवार को सलेम जिले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मृत छात्र जे. मुथुकृष्णन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। मुथुकृष्णन ने सोमवार को नई दिल्ली में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। राधाकृष्णन जब मीडिया को संबोधित कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और इसी दौरान उन पर चप्पल फेंकी गई।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। स्टालिन ने कहा कि पुलिस को राधाकृष्णन पर चप्पल फेंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में कहीं भी ऐसी घटना फिर न हो।  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार