Road Accident in UP: गोंडा में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शनिवार को बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के झिलाही निवासी अशोक कुमार उर्फ छेदी (42), डीहबल निवासी राघवेंद्र कुमार (25) और सुबोध प्रताप (32) शुक्रवार को मोटर साइकिल पर सवार होकर गोंडा शहर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर पलटा टेंपो, नेपाल के 2 श्रद्धालुओं की मौत, 9 लोग घायल

उन्होंने बताया कि रास्ते में कोतवाली नगर क्षेत्र में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मौके पर ही अशोक कुमार और राघवेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि सुबोध को गंभीर अवस्था में गोंडा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, गोंडा में कार की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार