Encounter: कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी ढेर

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कुपवाड़ा में मुठभेड़
कुपवाड़ा में मुठभेड़


श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिला (Kupwara District) अंतर्गत नियंत्रण रेखा पर आतंकियों ने घुसपैठ करने का प्रयास किया है। जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा में टंगडार और मच्छल सेक्टर में दो अलग-अलग मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हमले में किसी जवान के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में करीब एक महीने बाद विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) हैं। ऐसे में दहशतगर्दों ने नापाक हरकतें करना शुरू कर दी है। ऐसे में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। 

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: कुपवाड़ा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकवादी ढ़ेर

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
राजौरी जिले के खवास तहसील (Khawas Tehsil) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ बुधवार देर रात संदिग्धों की सूचना मिलने के बाद चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन (Search Operation) के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने फायरिंग शुरू की। 

आतंकियों ने बस को बनाया था निशाना
बीते 9 जून को रियासी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। बता दें कि शिवखोड़ी (Shivakhodi) से आ रही एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। इस आतंकी वारदात में 9 श्रद्धालुओं की जान गई थी। इसके साथ ही 41 श्रद्धालु घायल हो गए थे। 11 जून को जम्मू संभाग के कठुआ के अंतर्गत एक गांव में भी आतंकियों ने हमला किया था।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में दो लोग हथियारों के साथ गिरफ्तार

 दो आतंकी मारे गये थे
इस दौरान सेना के जवानों ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकी हमलो के बाद जम्मू-कश्मीर में तत्काल प्रभाव से सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घने जंगलो व पहाड़ों के बीच सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।


 










संबंधित समाचार