नौ किलो अवैध अफीम एवं ड्रग्स के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों से अवैध अफीम एवं एमडीएमए ड्रग्स जप्त की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2022, 6:05 PM IST
google-preferred

चित्तौड़गढ़: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों से अवैध अफीम एवं एमडीएमए ड्रग्स जप्त की है।

थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति ने बताया कि गत रात्रि नाकेबंदी के दौरान मध्यप्रदेश की और से आई दो कारों को रोककर तलाशी ली तो एक कार में पीछे की और बनी विशेष स्कीम में रखी आठ प्लास्टिक थैलियां जप्त की जिनके अंदर 8 किलो 900 ग्राम अवैध अफिम थी।

इसी तरह दूसरी कार में भी बनी स्कीम में रखी दो प्लास्टिक की थैलियो में रखी 1 किलो 70 ग्राम अवैध एमडीएमए ड्रग्स बरामद की। (वार्ता)

No related posts found.