30 लाख के स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पुलिस ने 30 लाख से अधिक का स्मैक बरामद कर महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर स्मैक को भारत से लेकर नेपाल जा रहे थे। पकड़े गए तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2017, 6:19 PM IST
google-preferred

बहराइच: भारत नेपाल सीमा पर तैनात रूपईडीहा थाने की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान एक महिला और दो युवक के पास से लगभग तीस लाख रुपये की स्मैक बरामद कर जेल भेज दिया। पकड़ी गयी महिला लगभग दो वर्षो से रूपईडीहा बार्डर से सटे नई बस्ती मोहल्ले में स्मैक का थोक करोबार करती थी। दरअसल नानपारा के सीमा चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी। कि तीन लोग कुछ सामान लेकर नेपाल की ओर जा रहे हैं। इस पर उन्होंने टीम गठित की। इसमें

यह भी पढ़ें: नेपाल से आ रहे 2 तस्कर बिहार में गिरफ्तार

सहायक उपिनरीक्षक डिप्टी लामा, हेड कांस्टेबल मुल्कराज, नाजरीन बानो, विनोद कुमारी शामिल थी। एसएसबी की टीम ने सीमा पर बताए गए रास्ते पर चौकसी बढ़ा दी। इस दौरान महिला समेत तीन लोग आते दिखाई दिए। एसएसबी जवानों ने उन्हें दबोच लिया। जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद की। 

पकड़े गए तस्करों की पहचान बेबी, दस्तगीर पुत्र शब्बीर निवासी नईबस्ती और मुरली पुत्र दुखीराम निवासी ग्राम केवलपुर थाना रुपईडीहा के रूप में हुई। बरामद स्मैक को जब्त कर पकड़े गए तस्करों को रुपईडीहा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
 

No related posts found.