Barabanki News: सियार के हमले से 3 तीन लोग घायल

यूपी के बाराबंकी में सियार के हमले से तीन लोग जख्मी हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 5 September 2024, 8:35 AM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले में जंगली जानवरों के हमले के लोग दहशत में हैं। बीते बुधवार की शाम एक सियार (Jackal) के हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गये। तीनों घायल खतरे से बाहर हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला (Mohammadpur Khala) क्षेत्र में एक सियार के हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गए। इसके बाद घेराबंदी कर ग्रामीणों ने सियार को मार डाला। कुतुलूपुर गांव (Kutulpur Village) के लोगों के अनुसार पप्पू, जितेंद्र की पुत्री मीनू और इसी गांव के राम लखन पर गांव के बाहर सियार ने हमला कर दिया। तीनों घायलों को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

लोगों ने पीट-पीटकर सियार को मार डाला 
सियार द्वारा हमले की भनक लगने के बाद ग्रामीणों ने सियार को चारों ओर से घेर लिया। शाम को लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। देर रात सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके की ओर रवाना हुई।

गांव में पुलिस मौजूद
मोहम्मदपुर खाला के एसएचओ अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) ने बताया कि लालपुर करौता पुलिस (Lalpur Karauta Police) चौकी सामने स्थित कुतलूपर गांव में देर शाम हुई घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है। वहीं गांव में पुलिस मौजूद है। 

 

Published : 
  • 5 September 2024, 8:35 AM IST